fb Status
मुँह पर सच बोलने की आदत है मुझे,
इसलिए लोग मुझे बद्तमीज कहते है..!
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है..!!
समन्दर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान..!!
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है..!!
हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत,
ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना..!!
दुनिया क्या सोचेगी,
ये मै कभी नहीं सोचता..!!
bad boy fb status
जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है,
शायद उन्हें ऐ नहीं पता की,
शाहजादे कभी सुधरे हुए नहीं होते..!
लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं जो सभी पे लाइन मारूँगा,
मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ…
एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है,
और दुसरे वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया है..!
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है,
और हमारे पास तो एक दिल है वो भी बड़ा Cute है..!
———————————————
Attitude😏 की बात मत कर…
वो तो बचपन से है😎😎पैदा हुआ
तो 2 साल तक किसी से बात नहीं की.!!
आग लगाना मेरी फितरत में नही है मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर,
Attitude का अंदाजा यही से लगा लो तुम player बनना चाहते हो और मैं game changer
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर, औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है
funny Fb Status
हर किसी को एक बार तो प्यार करना ही चाहिए… ताकि उसको पता चल सके कि प्यार क्यों नहीं करना चाहिए…😂
शादीशुदा मर्द अपनी bp, sugar की दवा समय पर लेते रहे, अकेले करवा चौथ के व्रत पर विश्वास ना रखें 😂😝😂
आज पुरानी GF मिली बाज़ार में… मैं उसे “हलो कहने ही वाला था,कि उसके पति ने “चलो” कह दिया…😄😅😄😅..
———————————
अनूप जलोटा की खुशियाँ देखकर पंकज उदास है 😄😅😄
घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में 😂😝😂
बहुत मुश्किल से crush ने friend request accept की थी, दोस्तों ने भाभी भाभी comment कर के block करवा दिया 😂😝
😂
चश्मा लगाने के दो फायदे है, बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भी 😎😍
चलो ये जन्म तो निकल गया , अगले जन्म में ज़रूर अच्छे कर्म करेंगे 😂😜😂😜
मैंने तो दिल लगाया था वो तो चूना लगा गई 😂😝😂
दिल के अरमान आंसूओं में बह गए…. हम इतने cute होकर भी तनहा रह गए
fb Status latest Hindi
गुमां इतना नहीं अच्छा तू सुन ले पहले जाने के,
पलटने पर मुकर सकता हूँ तुझको जानने से भी।
नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें,
हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।
मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है, कि
इतना पीने के बाद भी सीधा कैसे चलता है।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
एहसान ये हा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,
उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया।
किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं..,
मैंने हंसकर कहा,
जो मेरा Status पढ़ रहा है
हम 👦 कहाँजायेंगे ☹ तुमजैसे 😌 दोस्तों 👫 को छोड़कर, 😒*तुम्हारेबिन 👫 दिन 🌇 नहींगुजरता ☝ जिन्दगी 🌍 क्या खाक_गुजरेगी..🚬🚬😎
कुदरत 👤 का नियम ☝ है मित्रऔरचित्र, 👫🖼
दिल ❤ से बनाओगे ☝ तो उनकेरंग ☺ जरूर निखरआयेंगे ।। 😘👫
Facebook Status in Hindi
लड़की पटाने के चक्कर में इतने भी caring ना बन जाना कि उसे तुममें अपना भाई नज़र आने लगे 😄😅😄😅
लड़कियों से बहस करने का मतलब दादी को iphone चलाना सिखाना है 😜😜
Funny Hindi fb Status
बहुत बोर हो रहा था फिर गली की एक लड़की को panda बोल दिया, फिर क्या था शाम तक रौनक रही गली में 😄😅😄😅
शादी तो उसी से करूँगा जो सुबह उठ कर पूछे जानू चाय की पप्पी 😂😝😂
चर्चाओं में रहने का हमें कोई शौक नहीं,
हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें..!
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो..!
छोड़ कर जाने वाले क्या जाने,
यादों का बोझ कितना भारी होता है..!!
Best Facebook Status
तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम,
अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है..!!
अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते, तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती..!!
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं,
तय तुम्हे करना हे की तुम कौन सी धुन पर नाचोगे..!!
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है..!!
जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं तो खुदा साथ देता है..!!
FB Status in Hindi
तन्हाई के लम्हे अब तेरी यादों का पता पूछते है,
तुझे भूलने की बात करू तो ये तेरी खता पूछते है..!!
आ रहे हो कब मुलाकात के लिए
बादल भी रुके है बरसात के लिए..!!
लफ्जो के भी जायके होते है,
परोसने से पहले चख भी लिया करो..!!
कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते है,
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुंह खोल जाते है..!!
Best Status for Facebook
पैसा हैसियत बदल सकता है, औकात नहीं..!!
सुन पगली यूँ अकेली बाज़ार ना जाया कर,
मेरे दोस्त लोग कॉल कर के पूछते है भाई तु कहाँ है तेरी वाली यहाँ है..!!
मैने सब कुछ पाया बस तुझको पाना बाकी है,
यु तो मेरे घर मे कुछ कमी नही है बस तेरा आना बाकी है..!!
उसने अपने मोबाइल पर मेरी फ़ोटो लगा रखी हैं,
कोई पुछता है कौन है ये तो पगली कहती है मेरे पापा का जमाई है..!!
सुन पगली मुझसे शादी कर ले रानी बन के रहेगी,
वर्ना ज़िन्दगी भर सरकारी नल पे पानी भरते रहेगी..!!