मुझको जीना है-कविता -स्वागता बसु -Hindi Poetry-कविता-Hindi Poem | Kavita Swagata Basu
व्यथा विष के हलाहल को
मान कर मदिरा पीना है।
जब तक आस की किरण रहेगी
तब तक मुझको जीना है।।
अभी तो हमने पर खोल है
यही तो उड़ना बाक़ी है
अभी तो दूर नभ के आंगन से
जाकर जुड़ना बाकी है
अभी तो विपदा के घावों को
अपनी हिम्मत से सीना है
जब तक पीर की बदली होगी
तब तक मुझको जीना होगा
अभी तो हमको संबंधों की
परिभाषाएँ गढ़नी है
हर विवश आंखों में हमको
नई आशाएँ गढ़नी है
आँसू के हलाहल की भी हमको
साथ तुम्हारे पीना है
जब तक तुम्हारा हृदय व्यथित है
तब तक हमको जीना है।।
Pingback: सोहन लाल द्विवेदी -Hindi Poetry-कविता-Hindi Poem | Kavita Sohan Lal Dwivedi – hindi.shayri.page
Pingback: सूर्यकांत त्रिपाठी निराला -Hindi Poetry-कविता-Hindi Poem | Suryakant Tripathi Nirala – hindi.shayri.page