बस!-प्रदीप सिंह-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Pradeep Singh
सपने
टूट ही जाते हैं
पलकों की
महीन परछती पर
अपनी जगह नहीं बना पाते
असल में
कई सपने बहुत बड़े होते हैं
वज़नी भी
वो गिर जाते हैं
और
टूट जाते हैं
उनके गिरने से
जो गड्ढा बनता है
वो कभी नहीं भरता।