तितली- योगेश छिब्बर ‘आनन्द’ -Hindi Poetry-कविता-Hindi Poem | Kavita Yogesh Chhibber Anand
तितली जब भी उड़ेगी
किसी फूल की तरफ उड़ेगी
तितली जब भी उतरेगी
किसी फूल पर उतरेगी
तितली जब भी नष्ट होगी
कहीं फूलों के बीच नष्ट होगी
उसे जीना आता है
उसे मरना आता है।