आबादियों में दश्त का मंज़र भी आएगा-ग़ज़लें-नौशाद अली(नौशाद लखनवी)-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Naushad Ali
आबादियों में दश्त का मंज़र भी आएगा
गुज़रोगे शहर से तो मिरा घर भी आएगा
अच्छी नहीं नज़ाकत-ए-एहसास इस क़दर
शीशा अगर बनोगे तो पत्थर भी आएगा
सैराब हो के शाद न हों रह-रवान-ए-शौक़
रस्ते में तिश्नगी का समुंदर भी आएगा
दैर ओ हरम में ख़ाक उड़ाते चले चलो
तुम जिस की जुस्तुजू में हो वो दर भी आएगा
बैठा हूँ कब से कूचा-ए-क़ातिल में सर-निगूँ
क़ातिल के हाथ में कभी ख़ंजर भी आएगा
सरशार हो के जा चुके यारान-ए-मय-कदा
साक़ी हमारे नाम का साग़र भी आएगा
इस वास्ते उठाते हैं काँटों के नाज़ हम
इक दिन तो अपने हाथ गुल-ए-तर भी आएगा
इतनी भी याद ख़ूब नहीं अहद-ए-इश्क़ की
नज़रों में तर्क-ए-इश्क़ का मंज़र भी आएगा
रूदाद-ए-इश्क़ इस लिए अब तक न की बयाँ
दिल में जो दर्द है वो ज़बाँ पर भी आएगा
जिस दिन की मुद्दतों से है ‘नौशाद’ जुस्तुजू
क्या जाने दिन हमें वो मयस्सर भी आएगा
Pingback: ग़ज़लें-नौशाद अली(नौशाद लखनवी)-Hindi Poetry-हिंदी कविता -Hindi Poem | Hindi Kavita Naushad Ali – hindi.shayri.page